संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया आरोप
Abhishek shukla
इटवा। थाना क्षेत्र के हरिजोत गांव में रविवार को संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर शादी के डेढ़ वर्ष बाद भी बच्चा नहीं होने के कारण प्रताड़ित करने और हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बलरामपुर जनपद के गौरा चौराहा के गनवरिया गांव निवासी ललई के मुताबिक, उन्होंनेे अपनी beटी की शादी इटवा थाना क्षेत्र के हरिजोत गांव निवासी बब्लू के साथ की थी। शादी के डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद बच्चा न होने से बेटी की सास, ससुर, पति व ननद उसे प्रताड़ित करते रहते थे। रविवार को सूचना मिली कि मेरी बेटी को इन लोगों ने मार डाला है। वह हरिजोत पहुंचे तो बेटी की मौत हो गई थी। पिता ने इटवा पुलिस को शिकायती पत्र देकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसओ विंदेश्वरीमणि तिवारी कि कहना है कि मामला संज्ञान में है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।