जन धन योजना का दिया गया एटीएम नहीं कर रहा काम : खाता धारक परेशान

Dr shah alam

प्रधान मंत्री जन धन लिखा हुआ एटीएम काम नहीं कर रहा है जिससे बैंक खाता धारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब नेशनल बैंक शाखा शोहरगढ के खाता धारक व आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ गोलघर निवासी कुणाल जायसवाल ने बताया है कि मैं ने 6 माह पूर्व पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम के लिए आवेदन किया था जिस पर कार्रवाई करते हुए बैंक द्वारा तीन माह में एक एटीएम मुझे उपलब्ध कराया गया जिस पर प्रधान मंत्री जन धन लिखा हुआ था जो काम नहीं कर रहा है। जिस की शिकायत कुणाल ने पंजाब नेशनल बैंक में दर्ज कराई तो समाधान के लिए दूसरा एटीएम फार्म भरवा कर आवेदन कर दिया गया था। दूसरा एटीएम भी तीन माह बाद मुझे प्राप्त हुआ तो मुझे प्रसन्नता हुई कि चले देर से सही एटीएम मिल तो गया है। लेकिन जब एटीएम एक्टिवेट करने के लिए पिन डाला गया तो नाट सपोर्ट बता रहा है। पता करने पर पता चला कि जन धन लिखा एटीएम कार्ड काम नहीं करता है मात्र दिखाने के लिए एटीएम कार्ड होता है। यह जान कर खाता धारक कुणाल जायसवाल काफी परेशान हैं। उन्होंने बैंक के उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजने की बात कही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post