ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण , शत-प्रतिशत धनराशि बरामद ,अभियुक्त गये जेल

घटना एक सप्ताह पहले थाना चिल्हिया के बसठा मे संचालित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट के मामले

पुलिस कप्तान द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु रु 15,000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । एसओजी , सर्विलांस व थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से हुई लूट की घटना का शुक्रवार को सफल अनावरण किया गया । जिसमे 5 शातिर लूटेरे गिरफ्तार । कब्जे से लूट की शत-प्रतिशत धनराशि बरामद । बरामदगी में मोबाइल, कागजात व 1 अदद तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ ।

विदित हो कि ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक दिलनाज पुत्र मुजीबुर्रहमान निवासी बस्ठा थाना चिल्हिया द्वारा दिनांक 30-09-2022 को थाना चिल्हिया पर सूचना दिया गया कि प्रार्थी ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता है । जो अपनी दुकान बन्द कर के समय सायं लगभग 06:30 बजे अपने घर जा रहा था ।

कि बस्ठा हाइवे के पास पल्सर बाइक सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा असलहा दिखाकर बैग में रखे पैसे, मोबाइल, ए0टी0एम0 कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, दुकान व बाइक की चाभी लूट कर भाग गये । जिसके संबंध में थाना चिल्हिया पर मु0अ0सं0- 149/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था । गठित टीम द्वारा अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व जयराम, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 07-10-2022 को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट की घटना कारित करने वाले 5 सदस्यों को गौरा मार्ग पर परैया पुल से समय सुबह 07:00 बजे गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार् लूटेरों के पास से लूट के 45,000 रूपये नकद, वादी का 2 अदद मोबाइल, 5 अदद एटीएम कार्ड, डीएल आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, दुकान व गल्ले की चाभी मय काले रंग के बैग बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।

अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी हरिहर रामपुर निवासी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा (घटना में प्रयुक्त) भी बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता इस प्रकार है । सुरेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी हरिहर रामपुर निवासी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ,जयशंकर यादव पुत्र श्याम शंकर यादव निवासी प्रजापतिपुर थाना दिलीपपुर जिला प्रतापगढ़ ,वाजिद अली पुत्र इमाम अली निवासी ग्राम भैसहवा महदेवा बाजार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर , अकरम हुसैन पुत्र नाजिर हुसैन थाना भावपुर एकडेगवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर व अख्तर अली पुत्र शमीम मोहम्मद निवासी ग्राम बस्ठा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि “हम लोग नशे के आदि है। हम लोग यूट्यूब पर बैंक लूटने के तरीके को देखे कर लूट की योजना बनाये हैं । दिलनाज के गांव का रहने वाला अख्तर जिसकी मोबाइल की दुकान दिलनाज के ग्राहक सेवा केन्द्र के बगल में है ने अकरम से बताया कि दिलनाज ग्राहक सेवा केन्द्र बन्द कर के शाम को अकेले पैसा लेकर घर जाता है । जिसको आसानी से लूटा जा सकता है ।

अकरम द्वारा वाजिद अली से इसको बताने पर वाजिद ने जनपद प्रतापगढ़ से सुरेश और जय शंकर को बुलाया । घटना के दिन जब दिलनाज अपनी दुकान बन्द कर बैग लेकर चला तो अकरम व अख्तर बाइक से उसके पीछे लग गये व हम तीनों को भी इशारा किये फिर हम लोग वाजिद, सुरेश व जयशंकर दिलनाज के पीछे लग गये और ज्यो ही दिलनाज हाइवे से गांव की तरफ घूमा कि हम लोगों द्वारा कट्टा सटा कर उसका बैग लूट लिया गया । हम लोग आज फिर दूसरी घटना करने जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।

बरामदगी का विवरण इस प्रकार है
45,000 रू नकद लूट की शत-प्रतिशत धनराशि मय बैग सहित , 2 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन, 5 अदद एटीएम कार्ड , दुकान व गल्ले की चाभी , वादी का वोटर कार्ड, डीएल पैनकार्ड, 1अदद काली पल्सर ,1 अदद केटीएम बाइक UP55AB0197, 1 अदद स्पलेन्डर UP72W1019 , 1 अदद देशी तमंचा 315 मय 2 अदद जिन्दा कारतूस घटना में प्रयुक्त ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

उनि दीपक कुमार थानाध्यक्ष चिल्हिया मय टीम , उनि जीवन त्रिपाठी प्रभारी एसओजी , उनि शेषनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल ,
मुआ रमेश यादव एस ओजी टीम , मुआ राजीव शुक्ला एस ओ जी टीम , आरक्षी अवनीश सिंह एस ओ जी टीम , आरक्षी पवन तिवारी एस ओ जी टीम ,मृत्युन्जय कुशवाहा एसओजीटीम , विरेन्द्र तिवारी एसओजी टीम ,देवेश यादव, विवेक मिश्रा, अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल सहित अन्य लोग मौजूद् रहे ।

पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु सर्विलांस टीम को उत्साहवर्धन हेतु रु 15,000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post