सिद्धार्थ विश्व विद्यालय कपिलवस्तु तक जाने वाली सड़क होगी गड्ढा मुक्त लगभग ढाई करोड़ रूपये होंगे खर्च

अभिषेक शुक्ला

सिद्धार्थनगर। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल कपिलवस्तु जाने वाले मार्ग के गड्ढे भरने का रास्ता साफ हो गया है। दो लेन की इस सड़क की मरम्मत के लिए बजट प्राप्त हो गया है। जल्द ही सड़क बनाने का कार्य शुरू होगा। इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से पर्यटकों को असुविधा हो रही थी, जबकि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के छात्र-छात्राओं को भी सुविधा मिलेगी।

लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बर्डपुर के नेशनल हाईवे-233 से कपिलवस्तु तक छह किमी सड़क की मरम्मत के लिए 2.36 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। उसमें 1.11 करोड़ रुपये प्राप्त हो गए हैं। बर्डपुर से कपिलवस्तु तक नौ किमी की दूरी है। छह किमी सड़क की मरम्मत का रास्ता साफ हुआ है, इस सड़क के बनने के बाद पर्यटकों को असुविधा नहीं होगी।

फिलहाल सड़क खराब होने के कारण समय ज्यादा लग रहा है और ऑटो चालक भी इस रूट पर जाने से कतराते हैं। अगले चरण में बनेगी ढाई किमी सड़क कपिलवस्तु से भारत नेपाल सीमा तितली गढ़वा 3 किमी है। अलीगढ़ का कस्बे में करीब 500 मीटर सड़क बना दी गई है, जबकि ढाई किमी सड़क का कार्य अधूरा रह जाएगा। अधिकारियों के अनुसार बची हुई सड़क का कार्य अगले चरण में होगा। लोक निर्माण विभाग की योजना में अलीगढ़वा में भव्य द्वार बनाया जा रहा है, जहां पर्यटक भी जाएंगे।

छात्र छात्राओं को मिलेगी सुविधा परिवहन सुविधाएं बेहतर होने से छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में 1200 से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। सड़क खराब होने से इस रूट पर निजी वाहन भी कम चलते हैं, जबकि विश्वविद्यालय की ओर से चलाई जा रही एक बस छात्राओं के लिए ही कम पड़ रही है।

सड़क की मरम्मत के बाद छात्र छात्राएं एवं शिक्षकों को राहत मिलेगी कपिलवस्तु मार्ग की मरम्मत के लिए स्वीकृति प्राप्त हो गई है। 2.36 करोड़ों रुपए के बजट से 6 किमी सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क की मरम्मत के बाद लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post