मानव तस्करी का शिकार होने से युवती को बचाया

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने मानव तस्करी होने से एक भारतीय युवती को बचाने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक
43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने गुरुवार को तस्करी होने से एक भारतीय लड़की को दो मानव तस्कर योगेन्द्र कुमार व कुनाल शर्मा के चंगुल से बचाया है।
सीमा चौकी ककरहवा प्रभारी, मानव सेवा संस्थान व एसएसबी की एएचटीयू द्वारा प्राथमिक पूछ-ताछ से ज्ञात हुआ की मानव तस्कर योगेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बखरा थाना गौरीबाजर जिला देवरिया एवं कुनाल शर्मा निवासी मौजे मई स्थान रक्सौल जिला पूर्वी चंपारण बिहार के द्वारा भारतीय युवती को झांसा देकर नेपाल ले जाने के फिराक में थे। जाँच पड़ताल एवं उचित कार्यवाही के बाद पीड़िता को मानव सेवा संस्थान की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश पुलिस की थाना एएचटीयू सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
कार्यवाहक कमांडेंट रामकृष्ण डोगरा ने बताया कि वर्तमान समय में मानव तस्करी के मामलों पर सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है, जिससे कि किसी भी गरीब परिवारों के बच्चों और लड़कियों को मानव तस्करी में संलिप्त व्यक्ति, नौकरी, शादी व प्यार का झांसा दे कर तथा बहला फुसला कर नेपाल से भारत या भारत से नेपाल तस्करी न कर पाए और उनका शोषण न हो सकें ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post