प्रेस क्लब भवन निर्माण को कैबिनेट बैठक में वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृत के लिए सपा नेता कमाल खान ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
अभिषेक शुक्ल
सिद्धार्थनगर जनपद में प्रेस क्लब भवन बनकर तैयार हो गया था परंतु उसी दौरान NH 28 राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में प्रेस क्लब की भवन आ गई थी ।
जिसके कारण भवन तोड़कर राजमार्ग का निर्माण कर दिया गया और टूटे हुए भवन का मुआवजा 38 लाख 15 हजार 4 सौ तेईस रुपया एस एल ओ ऑफिस में जिलाधिकारी द्वारा जमा करा दिया गया है जिसके कार्य में तेजी लाने के प्रयास में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बांसी विधान सभा के युवा नेता कमाल अहमद खान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को संकुल योजना के अंतर्गत प्रस्तावित योजना को कैबिनेट की बैठक में रखकर पास कराने हेतू संबंधित अधिकारी को निर्देशित करे जिससे सिद्धार्थनगर के पत्रकार साथियों एवं सिद्धार्थनगर वासियों का गौरव बढ़ाया जा सके।
ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से सपा नेता प्रेस क्लब भवन की निर्माण की दिशा में प्रयासरत है