खेलों से निखरती है प्रतिभा – विधायक विनय वर्मा
विशाल दुबे
स्थानीय कस्बा शोहरतगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज शोहरतगढ़ में आयोजित विद्या भारती से संबंद्ध 33 वां जनपदीय खेलकूद समारोह का मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आयोजन का उद्घाटन माँ सरस्वती तथा भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान वहाँ उपस्थित प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुवे कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रतिभा में निखार आता है। युवा पथभ्रष्ट न होकर अपना लक्ष्य सकारात्मक रखें और केवल स्वयं के लिए अपितु संपूर्ण राष्ट्र के लिए कार्य करें। प्रतियोगिता का आयोजन आपसी भाईचारे को बढ़ाता है और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होना सिखाता है। विभिन्न कॉलेजों से आये सभी बच्चों को खेल के प्रति निष्ठा एवं निर्धारित नियमों का पालन करने का शपथ दिलवाया।
खेलकूद के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित तथा उनकी कला व हुनर को विश्वस्तरीय पहचान मिले उसके लिए इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण हैं। हमारे जनपद के करीब 13 कॉलेजों के बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम में सहभागिता सराहनीय है में सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।