उसका बाज़ार – एक नया तटबंध टूटने की आशंका अजिगरा गाय घाट बांध पर अजिगरा के टोला ठडवरिया के पास बांध सोमवार की शुबह से ओवर फ्लो
देवेन्द्र श्रीवास्तव
जनपद सिद्धार्थ नगर में अभी बाढ़ का खतरा टला नहीं है हर दिन एक नया तटबंध टूटने की ओरे अग्रसर है |ताजा मामला उसका नगर पंचायत से सटे ग्रामीण इलाके अजिगरा गाय घाट बांध पर अजिगरा के टोला ठडवरिया के पास बांध सोमवार की शुबह से ओवर फ्लो हो रहा है।
प्रशासन बांध पर बोरी रखकर ओवर फ्लो रोकने का असफल प्रयास कर रहा है। यदि पानी का बहाव बढ़ा या बांध टूटा तो नटवा ,बगहिया अजिगरा गांव और प्रभावित होगा। यहाँ पहले से ही बाढ़ की स्थिति है। और पानी का दबाव बढ़ा तो उसका बेलसड बांध बेलसड, करमा के पास टूट सकती है।