बांसी सावधान – टूट सकता है सहजी बंधा : खतरा


डा0 शाह आलम


जनपद सिद्धार्थ नगर के नगर पालिका परिषद बांसी क्षेत्र के सहजी गांव में स्थित सहजी बंधा पर जल स्तर लाल निशान छू रहा है। जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं कि जाने कब बांध टूट कर प्रलय मचा दे । जिसे लेकर नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीस पटवारी एवं अधिशाषी अधिकारी विंध्याचल ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। प्रार्थना पत्र के मुताबिक
सेवा में,
श्री मान जिलाधिकारी महोदय, जनपद सिद्धार्थ नगर.
विषय – बाढ़ के मद्देनजर सहजी बंधा को तत्काल ऊंचा करने की मांग के सम्बन्ध में,
महोदय, सादर अनुरोध है कि नगर पालिका परिषद बांसी क्षेत्र के सहजी गांव पर स्थापित सहजी बंधा का जल स्तर लाल निशान छू रहा है। जिससे बाढ़ के पानी के दबाव से और बंधों की तरह यह बंधा भी टूट कर सहजी सहित दर्जनों गांवों में तबाही मचा सकता है। जिसे लेकर नगर पालिका परिषद बांसी प्रशासन एवं हजारों ग्रामीण भयभीत हैं । अब एसे में तत्काल सहजी बंधा को एक किलोमीटर तक ऊंचा किया जाना जनहित में नितांत आवश्यक है। इसी अनुरोध पत्र के साथ प्रार्थना पत्र महोदय की सेवा में प्रस्तुत किया जा रहा है।
अत: महोदय से अनुरोध है कि न्यायोचित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के जान माल की रक्षा के लिए तत्काल सहजी बंधा ऊंचा कराने की कृपा करें। हजारों ग्रामीण महोदय के आभारी रहेंगे। प्रार्थी गण चेयरमैन नगर पालिका परिषद बांसी मोहम्मद इदरीस पटवारी, अधिशाषी अधिकारी विंध्यांचल ,एवं ग्रामीण । अब देखना यह है कि जिलाधिकारी महोदय कब तक बांसी नगर पालिका अध्यक्ष व ग्रामीणों की फरियाद सुनते हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post