सिद्धार्थ नगर – बांसी तहसील क्षेत्र के सूपा राजा में बाढ़ में डूबने से एक महिला की मौत , बढ़ता ही जा रहा मौत का आंकड़ा
एस khan
सिद्धार्थनगर : बांसी तहसील अंतर्गत ग्राम सूप राजा में बाढ़ के पानी में डूबने से महिला की मौत पर गाँव में मातम परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।
छत पर काम कर रही महिला की पैर फिसलने से बाढ़ के पानी में गिरी जहां डूबने से हुई महिला की मौत हो गयी |
आनन फानन में पानी से महिला के शव को बाहर निकाल कर परिजनअस्पताल लेगए जहाँ डाक्टरों नें महिला को मृत घोषित किया।एसडीएम बांसी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी अस्पताल में मौजूद,बांसी तहसील के सूपा राजा गांव की घटना।