राम लीला मेले में रावण का वध होते ही लगने लगे जय श्री राम के नारे

ऐतिहासिक मेले में हुआ राम लीला का मंचन

आज भरत मिलाप के दिन रात्री में निकलेगी आकर्षक झांकिया

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। बर्डपुर कस्बे का दो दिवसीय ऐतिहासिक व प्रसिद्ध विराट राम लीला मेला उत्सव राम लीला मंचन के साथ शुरू हो गया। मेले के प्रथम दिन रावण बध के स्वरूप रावण का पुतला दहन किया गया। राम लीला मेला के इस दृश्य को देखने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
रामलीला मेला के दिन सुबह बरसात हो जाने के कारण मेला ग्राउंड में पानी भर गया था, जिसको मशीन लगवाकर मेला के प्रबन्धक ओम प्रकाश यादव द्वारा सुखवाया गया, लेकिन जमीन पर नमी बनी हुई थी।

परंपरा के तहत पूर्व विधायक स्वर्गीय रामरेखा यादव के आवास से 2 बजे झांकी निकाली गई, जो नगर का भ्रमण करते हुए मेला ग्राउंड में पहुचा, जहां पर राम लीला का मंचन किया गया, राम लीला का मंचन के उपरांत बुलडोजर पर बैठकर जैसे ही राम ने रावण पर तीर चलाकर रावण वध किया, तैसे मेले में उमड़ी जनसैलाब के बीच से जय श्री राम का जय घोष गुज उठा, मेले के इस दृश्य को देखने के लिए लोग छतों पर जमे हुए थे। इस अवसर पर मेले में आये हुए लोगो को बधाई देते हुए मेला कमेटी के प्रबंधक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि बर्डपुर का यह राम लीला बहुत ही प्राचीन मेला है, जो 72 वर्षों से लग रहा है।

पिछले दो वर्षों से कोविड के कारण यह मेला नही लग पाया था, परंपरा के तहत इस यह मेला आज लगा है, उन्होंने कहा कि इस पारंपरिक मेले में सभी का भरपूर सहयोग रहता है।
मेला कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार मोदनवाल ने बताया कि रामलीला मेला जिले का सबसे प्रसिद्ध मेला है।इस मेले का सभी को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है। मेले में कई प्रकार के झूले आये हुए है, सभी लोग मेले आकर मेले का आनन्द उठाये।
मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्त ने बताया कि बर्डपुर का राम लीला उत्सव के रूप में मनाया जाता है, मेले की दूसरी रात को महापुरुषों की आकर्षक झांकी निकाली जाएगी, जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए राम लीला मेला मैदान में पहुचेगा, जहाँ पर भरत मिलाप के साथ ही मेले का समापन किया जाएगा।

बताते चले बर्डपुर कस्बे का विराट रामलीला मेला पूर्व विधायक स्वर्गीय राम रेखा यादव द्वारा लगवाया जाता था, उनके निधन पर इस परंपरा को उनके पुत्र भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव द्वारा आगे बढ़ाते हुए मेला को लगवाया जा रहा है। इस अवसर पर राम प्रसाद चौरासिया,कमलेश जायसवाल, आचार्य जी, नितेश पाण्डेय, सबलू साहनी, विवेक गोस्वामी, सुमित यादव, सिकन्दर,अनिल कुमार उमर, संतोष मोदनवाल, वेद प्रकाश यादव, सुमित यादव, हर्ष यादव, जवाहिर यादव सहित हजारों संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post