नेपाल से तस्करी कर पिकअप से लाई जा रही 46 पेटी नेपाली क्लोज अप के साथ दो गिरफ्तार

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के आदेश पर अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध तथा तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, व क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना कपिलवस्तु सूर्यप्रकाश सिंह द्वारा थाना स्थानीय के पुलिस बल की मदद से बुद्धवार को दो व्यक्ति जो एक अदद महिंद्रा पिकअप में 46 पेटी क्लोज अप नेपाली पेस्ट, कुल 6624 पीस, जिसकी कुल कीमत 364320 नेपाली रुपये ग्राम गौरी के पास से नेपाल से भारत तस्करी कर रहे थे।

अभियुक्त को हिरासत में व माल को कब्जे में लिया गया। बरामद माल को धारा 11 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत कस्टम कार्यालय खुनुवा रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवपूजन गुप्ता पुत्र बुधू गुप्ता निवासी सेमरियावं थाना चिल्हिया एवं
दिलीप अग्रहरि निवासी सरदार पटेल नगर थाना उस्का बाजार के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष थाना कपिलवस्तु सूर्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक किशोरी लाल चौधरी, उपनिरीक्षक नन्दलाल यादव, आरक्षी संदीप कुमार यादव, कुलभास्कर वर्मा, प्रमोद कुमार, रविकान्त यादव शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post