दिव्यांगजन पेंशन धारी अपना केवाईसी कराएं , रुका हुआ पेंशन पाएं – एजाजूल हक़

जनपद मे कुल दिव्यांग पेंशनर लाभर्थियो की संख्या लगभग 13403 है

5081 पेंशन धारियों का आधार प्रमाणीकरण न होने के करण पेंशन् सरकार द्वारा रोक दी गई है।

जाकिर खान


सिद्धार्थनगर । दिव्यांग पेंशन , दिव्यांग पेंशन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजना का लाभ जनपद सिद्धार्थनगर मे वित्तीय वर्ष 2022-2023 के तहत दिव्यांग पेंशनर लाभर्थियो की संख्या लगभग 13403 हैं । जिसमे से अब तक 9720 दिव्यांग लाभार्थियों का ही केवाइसी आधार प्रमाणी करण हो चुका है । जिसमे से 8322 दिव्यांग जनों उनके अपने खाते मे पेंशन जा चुका है । शेष 5081 पेंशन धारियों का आधार परमाणीकरण न होने के करण पेंशन् सरकार द्वारा रोकी गई है
उक्त की जानकारी बुद्धवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एजाजुलहक़ खान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी दिव्याग्जन पेंशनधारी जितना जल्दी केवाइसी कराएंगे उतना ही जल्दी पेंशन सरकार द्वारा उनके खाते मे जाएगा ।
इसी क्रम् मे खान् ने बताया की केवाइसी लिए पेंशनर अपना आधार , बैंक खाता ,और मोबइल नंबर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के मोबाइल नंबर -8090120100 पर सेंड कर दे या दफ्तर मे जमा कर दे । जिससे उनकी पेंशन जारी करने मे आसानी हो सके ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post