मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, झूम उठे कांग्रेसी

डॉ शाह आलम


मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। श्री खड़गे कांग्रेस पार्टी की केंद्र सरकार में रेलवे मंत्री सहित उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं। वह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और इन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। जिससे इनकी लोकप्रियता हमेशा कायम रही, उसी का नतीजा है कि आज मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च पद पर निर्वाचित हुए हैं। शशि थरूर ने हार स्वीकार ली है।

मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले जबकि शशि थरूर को मात्र 1072 वोट मिले। मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने की खबर से कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है। वरिष्ठ कांग्रेसी अकबाल अहमद ने कहा है कि श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से कांग्रेस पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं में नया जोश भर गया है। अब पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हो कर हर चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने के लिए नए दम खम से मैदान में उतरेंगे। इस दौरान शिव प्रसाद अग्रवाल , वहीद खान ,इकबाल नेता , रंजना मिश्राआदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post