भंडारा पूजा के समय लगी आग से हजारों का नुकसान
डॉ शाह आलम / इन्द्रेश तिवारी
आज सुब्ह भंडारा पूजा के दौरान अचानक लगी आग से हजारों का नुकसान बताया जा रहा है। घर में मौजूद पंडित जी सहित परिवार के लोगों ने बाहर भाग कर जान बचाने में सफल रहे । जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र शोहरतगढ के आदर्श नगर पंचायत के आर्य नगर मुस्लिम मुसाफिर खाना के बगल स्थित घीसू के मकान में आज सुब्ह से भंडारा पूजा चल रहा था। इस बीच सिलेंडर की गैस लीकेज से लगी आग ने पूजा स्थल पर बिछे चादर को पकड़ लिया जिसे देख पंडित जी सहित परिवार के लोग घर से बाहर निकल कर आग आग चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाने लगे ।
गुहार सुनकर मुहल्ले के लोगों ने पहुंच कर आग बुझा दिया है। घीसू ने बताया है कि घर में रखा नगद रूपए जेवर टीवी कपड़े आदि जल गया है। जैसा कि तस्वीरें बता रही हैं। घीसू सहित वार्ड वासियों ने शासन प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। सूचना पर मौके पर पहुँचे चेयरमैन प्र0 व समाज सेवी रवि अग्रवाल ने आर्थिक सहायता कर परिवार को सांत्वना देते हुवे आगे तमाम सरकारी लाभ देने का वायदा किया इस दौरान मौके पर एस ओ शोहरतगढ़ पंकज पांडेय आदि घटनास्थल पर पहुँचे।