मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री रवीन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में बाढ़ की समीक्षा बैठक
abhishek shukla
सिद्धार्थ नगर – स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने तहसील बांसी के बाढ़ प्रभावित ग्राम भगवता पूर्व के मलंग बाबा बबुनी का भ्रमण किया उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि बाढ़ का पानी कम होने पर उन पर हुए नुकसान का सर्वे रिपोर्ट भेजें ताकि पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिलाई जा सके निरीक्षण के बाद बांसी रेस्ट हाउस में हुई बैठक में उन्होंने जनपद के बाढ़ प्रभावित गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र फल बाढ़ राहत शिविर नाव मोटर बोट आज की जानकारी ली बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त विद्युत कम खंभा तार को ठीक कराकर दीपावली से पूर्व विद्युत व्यवस्था शुरू कराएं उन्होंने साफ सफाई कराने के निर्देश दिए उन्होंने जिलाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ के दौरान मृतकों को शीघ्र मुआवजा दिलाएं जिला अधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांव में लंच पैकेट राहत सामग्री तथा मेडिकल की जा रही है सभी बाढ़ प्रभावित जगहों पर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है इस दौरान विधायक जय प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद उपजिलाधिकारी वासी प्रमोद कुमार अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड आर के सिंह उपस्थित रहे।अधिशासी अभियंता विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ का पानी घटने के बाद उपकेंद्र के सभी कर्मचारी पावर हाउस की रिले मशीन सहित अन्य उपकरणों को चेकिंग के साथ उन्हें दुरुस्त करने में जुटे हैं। प्रयास है कि दिवाली के पहले पावर हाउस से सप्लाई शुरू करा दी जाए।