बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह के भव्य आयोजन हेतु बैठक संपन्न

गुरु जी की कलम से


सिद्धार्थनगर 20 अक्तूबर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में विद्यालय स्तर से लेकर जनपद स्तर तक के बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु क्रीड़ा समिति की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक के दौरान गत के आय व्यय एवं गत बैठक के कार्यवाही की पुष्टि करते हुए इस वर्ष के बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के भव्य आयोजन पर चर्चा कर विद्यालय स्तर से लेकर जनपद स्तर के बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु तिथि का निर्धारण किया गया।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मण्डल स्तर की प्रतियोगिताएं 15 से 17 नवम्बर 2022 तक प्रस्तावित हैं, इसलिए जनपद स्तर तक की सभी प्रतियोगिताएं उसके पहले कराना अनिवार्य है। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों, संघठन के पदाधिकारियों, ब्लॉक एवं जिला व्यायाम शिक्षक की उपस्थिति में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि, दीपावली के बाद स्कूल खुलते ही 28 और 29 अक्तूबर को विद्यालय स्तर पर तथा 01 नवम्बर को न्याय पंचायत स्तर पर उसके बाद 03,04 नवम्बर को समस्त ब्लॉक स्तर पर, 06, 07 नवम्बर को एक साथ सभी तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद 10 से 11 नवम्बर तक तीन दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।


बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी से सहयोग की अपील की, जिससे कि बच्चों के खेल कूद समारोह को भव्य तरीके से आयोजित किया जा सके, उपस्थित सभी लोगों ने भव्य आयोजन हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र नाथ उपाध्याय ने किया बैठक के दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ0 अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, महामंत्री कलीमुल्लाह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, विजयेंद्र मिश्रा, न, राम कुमार सिंह, कुंवर विक्रम पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार पाल, राम कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, कमला प्रसाद, संजय कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post