गंदगी से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ वार्ड वासियों ने किया धरना प्रदर्शन

डा0 शाह आलम


वार्ड नं 10 के ऑफिसर कालोनी के मुख्य मार्ग पर कूड़ा कचरा फैला हुआ है।

गन्दगी के चलते इस रास्ते से आने जाने में भारी समस्या हो रही है। कूड़े कचडे के ढेर से एक तरफ पूरी कालोनी में बदबू फैल रही है तो दूसरी तरफ कूड़े कचडे के ढेर अनेकों प्रकार के बीमारियों को जन्म दे रहे हैं। जिसका खमियाजा वार्ड वासियों को उठाना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक देश में फिर से कोरोना का नया वैरिएंट पांव पसार रहा है। एसे में यह कचडे कोरोना महामारी में बहुत घातक साबित हो सकते हैं। जिससे सभी चिंतित हैं। जिसे देखते हुए नगर पालिका परिषद को समय रहते साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ करने की आवश्यकता है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से वार्ड वासियों ने इस समस्या से तत्काल निजात दिलाने की मांग नगर पालिका परिषद से की है।

नगर पालिका अध्यक्ष व प्रशासन मुकदर्शक वार्ड वासियों की फरियाद सुन नहीं रहा है जिसे लेकर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के
वार्ड नंबर 19 ऑफिसर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्ग पर कूड़ा गिराने की वजह से नगर पालिका अध्यक्ष से परेशान होकर लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। वार्ड वासियों का कहना है कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता यह धरना प्रदर्शन नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर के खिलाफ जारी रखा जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post