अंगवस्त और मिठाई पाकर रसोइयों के खिले चेहरे

गुरु जी की कलम से

विकास क्षेत्र बर्डपुर के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में सबसे कम मानदेय पर बच्चों के सेहत और तंदुरुस्ती के लिए मध्यान्ह भोजन बनाकर खिलाने वाली रसोइयों को धनतेरस और दीपावली के अवसर पर विधायक परिवार की तरफ से अंगवस्त्र भेंट किया गया तथा रसोइयों सहित सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।


प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार एकता, आपसी भाई चारा और और मुहब्बत का पैगाम देता है, और जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है।
प्रत्येक होली, दीपावली, ईद जैसे अवसरों पर विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्र और मिष्ठान पाकर रसोइयों के चेहरे पर जो अपनापन, मुस्कान और सम्मान का भाव दिखाई देता है, वह बहुत ही सुखद होता हैं।

विद्यालय के सभी बच्चों ने भी आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर धनतेरस और दीपावली की बधाई दी, और खुशी का इजहार किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका कविता चौधरी, अनुदेशिका नीलम देवी, अनुचर मुहम्मद काशिफ, रसोइया राम बचन, निर्मला, सरस्वती आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post