सांसद ने स्वच्छता सैनिकों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

देवेन्द्र श्रीवास्त

उसका बाजार सिद्धार्थनगर।रविवार को क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल ने स्थानीय नगर के डॉकबँग्ला परिसर में आयोजित ‘दीपावली मिलन समारोह’ में स्वच्छता सैनिकों (कर्मियों) को अंगवस्त्र और मिष्ठान आदि देकर सम्मानित किया।इस मौके पर सांसद जगदंबिका पाल ने स्वच्छता सैनिकों (सफाई कर्मियों) को अंग वस्त्र देते हुए कहा कि स्वच्छता सैनिक (सफाई कर्मी) समाज लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।स्वच्छता सैनिक (सफाई कर्मी) खुद तो कचरा और गन्दगी उठाते हैं और हमें स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुलभ कराने जिम्मेदारी उठाते हैं।स्वच्छता सैनिकों के मजबूत कन्धे पर देश व समाज के स्वस्थ्य वातावरण की अहम जिम्मेदारी निर्भर है।अतः यह समाज के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं।सांसद श्री पाल ने स्वच्छता सैनिकों को दीपावली त्यौहार की शुभकामनाएँ ज्ञापित करते हुए मनोयोग से कर्तव्यपथ पर लगकर कार्य करने की प्रेरणा दिया। इस मौके पर सांसद ने नगर पंचायत के कुल लगभग 75 स्वच्छता कर्मियों (स्वच्छता सैनिकों ) को अंग वस्त्र और मिष्ठान देकर दीपावली की बधाई दिया।इस अवसर पर जगदीश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन हेमंत जायसवाल, सोमनाथ मिश्र,ओमकार नाथ पांडेय,जय प्रकाश पाण्डेय,जीतेन्द्र पांडेय, रामदरश त्रिपाठी, मुरारी सिंह ,राम भरोस चौहान, सरोज शुक्ला , अनूप सिंह
चन्द्रभान पहलवान,अरुणिमा मिश्रा,नन्दलाल गौड़
आदि लोग रहे मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post