नेपाल – चाकर चौड़ा में पीआरसी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कपिलवस्तु जिले के चाकर चौडा़ (अलीगढ़वा बॉर्डर) मे शान्ति पुर्नस्थापना गृह कार्यालय का उद्धघाटन हुआ। कार्यालय उद्घाटन अवसर पर पीआरसी कृष्णानगर के सुपरवाइजर सिर्जना गौतम ने कहा कि इंडो नेपाल बार्डर पर स्थित चाकर चौडा़ मे कार्यालय खुलने पर क्षेत्र में मानव तस्करी रोकने मे सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को भी मानव तस्करी रोकने के लिए सहयोग में आगे आने की जरूरत है।पीआरसी संस्था के परामर्शदाता
डिल्लीराज तिमिल्सीन ने कहा कि इस क्षेत्र मे कार्यालय खुलने से मानव तस्करी, श्रम शोषण, बाल मजदूर आदि क रोकने में कारगार सिद्ध होगा। प्रहरी चाकर चौडा़ प्र.ब.ना.नि. हरी बस्नेत ने कहा कि चाकर चौडा़ मे शान्ति पुर्नस्थापना गृह कार्यालय खुलने से हमारे देश नेपाल के बालक बालिकाओं को दूसरे देख मे ले जाकर बाल मजदूरी, शरीर शोषण, किडनी आदि का तस्करी रोकने के लिए, क्षेत्र मे लोगों को जागरूक करने के लिए, नाबालिग लड़कियों को मानव तस्कर ले जाकर दूसरे देश में बेचने को रोकने के लिए कारगर साबित होगा। इस दौरान भारत के मानव सेवा संस्थान के कार्यालय प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मानव तस्करी रोकने के लिए हम सभी को सजग रहने की जरूरत है। मानव तस्करी रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का अहम रोल होता है। यदि हम सब लोगो को जागरूक करेंगे तो लोग जागरूक होकर हमारा सहयोग करेंगे और मानव तस्करी रोकने में काफी मददगार साबित होगा। इसके साथ साथ सीमाई क्षेत्र के बच्चो एव बच्चियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की जरूरत है जिससे लोग शिक्षित हो सकें।
इस दौरान अवसर पर पीआरसी, राजू चौधरी, नीलम पासी, आरती थारु, एपीएफ के उपनिरीक्षक, नेपाल प्रहरी के जवान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post