चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवर समेत नगदी लेकर हुए फरार
संजय पाण्डेय शोहरतगढ़/ सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत साधूनगर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का जेवर व नकदी लेकर फरार हो चले।
जानकारी के मुताबिक साधूनगर गांव में लक्ष्मी जी की मूर्ति की स्थापना की गई थी।और वहीं पर रात में थ्रीलेन्स चल रहा था, जिसे देखने के घर के गृह स्वामी भी अपने घर से देखने गये थे। उसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने लाखों रुपए की जेवर व नकदी उड़ा ले जाने में कामयाब रहे।गृह स्वामी रामप्रसाद यादव के घर से
एक अदद ब्रजबाली एक तोला सोना का,मंगलसूत्र आठ आना,दो जोड़े पायल ,कपड़े से भरा बक्सा बड़ा,16000रू नकद,तथा सभी जरूरी कागजात लेकर चोर फरार हो गए, वहीं रीता पत्नी किशन के घर जेवर व नकदी तो नही था,लेकिन उसी फिराक में टैंकर का ताला तोड़कर उसमें रखा बैग कपड़े से भरा उठा ले गये, जो गांव से बाहर फेंक मिला ,जब सभी लोग वापस अपने घर लौटे, तो सब सामान तितर से बितर पाये,112नं.पुलिस क़ो सूचना दिये, पुलिस रात में ही पहुंची, तफ्तीश की और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही घटना का खुलासा कराने की कोशिश की जाएगी।