पप्पू बाबा ने शुरू किया जनसमर्थन अभियान , देखते ही लग जाती है भीड़
शाह आलम
समाज सेवी छतहरा निवासी पप्पू बाबा आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ के पंचायत चुनाव में बतौर चेयरमैन प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूद चुके हैं। जिसके तहत वह जगह जगह जनसमर्थन कर समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। चेयरमैन पद के प्रत्याशी पप्पू बाबा का दावा है कि जाति गत समीकरण के मद्देनजर ब्राह्मण समाज का उन्हें खुला समर्थन प्राप्त है ।
जो एक स्थिर वोट बैंक साबित हो सकता है। जिसे आधार मानकर वह चुनावी नैय्या पार कर लेने का दावा कर रहे हैं। इसी के साथ पप्पू बाबा नगर के बनिया ब्रादरी को अपने पछ में करने के लिए पूरा जोर लगाते दिखाई पड़ रहे हैं। उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई तो चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंचने का रास्ता आसान हो सकता है।
पप्पू बाबा ने कहा है कि शोहरगढ नगर पंचायत में हर तरफ गंदगी है सड़के एक दशक से छतिग्रस्त हालत में पड़ी है। इनका कोई पुरसाहाल नहीं । श्री पप्पू ने आगे कहा है कि जनता ने मुझे चेयरमैन बनाया तो सड़कों का नवनिर्माण कराया जाएगा। नालियों की नियमित सफाई कराई जाएगी। पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था होगी एवं भेद भाव मिटा कर हर मोहल्ले में पेयजल प्वाइंट लगाया जाएगा।