पटाखे की दुकान से 35000 रुपये से भरा झोला चोरी।

इसरार अहमद

मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर। दीपावली के 2 दिनों में चेतिया बाजार के ठाकुरद्वारा मंदिर के पीछे पटाखों की दुकान लगती है जहां पटाखे बड़े जोर शोर से बिकते हैं। पटाखे बेचने वाले दुकानदार इतने व्यस्त होते हैं कि उन्हें आगे पीछे कुछ नहीं सूझता दुकानदार ग्राहकों को पटाखे देते हैं और उनसे पैसा लेते हैं पटाखे भी बहुत महंगे होते हैं।

उन्हें तनिक भी फुर्सत नहीं मिल पाता कि ध्यान हर तरफ लगाएं क्योंकि पटाखों की दुकान पर भीड़ ही इस तरह रहती है। चेतिया में लगभग 5 से 6 दुकान लगे थे। जहां एक दुकान गिरीश चंद्र सोनी की भी लगी थी मंगलवार के दिन गिरीश चंद्र सोनी का लगभग ₹35000 से भरा झोला कब गायब हुआ उन्हें पता ही नहीं चला कुछ देर बाद उन्होंने झोला ढूंढा तो पैसे से भरा झोला गायब था।

काफी ढूंढने के बाद भी पैसे से भरा झोला नहीं मिला। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के बीच कोई अज्ञात चोर ने उनका पैसे से भरा झोला चुरा लिया गिरीश चंद सोनी इस घटना को लेकर काफी हैरान परेशान थे।

उन्होंने कहा कि मेरा होने वाला आमदनी चला गया। इस साल इनका बचत नहीं हो पाया बचत का सारा पैसा चोरी हो गया। दुकानदार बताते हैं कि दो-तीन दिन पटाखा बेच कर उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।उन्होंने बताया कि झोले में लगभग ₹35000 रुपया था जो चोरी हो गया। चोरी की घटना की सूचना चेतिया पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कहा कि कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है हम किसके ऊपर कार्रवाई करें सीसीटीवी कैमरा होता तो हम आसानी से चोर को पकड़ लेते।

इसलिए उन्होंने आगे की दुकानदारी बड़ी सावधानी से किए हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post