चिल्हिया के एक व्यक्ति ने ट्रेन से लड़कर दे दी जान कारण स्पष्ट नहीं
रमेश कुमार
शोहरतगढ़ चिल्हिया रेलवे ट्रैक पर पिलर संख्या 888 के पास मिली लाश
पिछले एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना घटित हुई है लगातार गौहनिया रेलवे ट्रैक के पास ही इस तह की घटना होती है।
बहरहाल आज सुबह चिल्हिया निवासी शिवपूजन की लाश मिली है लाश मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
मौके पर थानाध्यक्ष चिल्हिया दीपक कुमार मय हमराह लाश को ले जाने का प्रबंध कर रहे थे।