बाणगंगा के निकट भेलौजी में राजकीय आश्रम पद्दति विद्यालय के लिए 2 एकड़ भूमि की पैमाईश शेष 3 एकड़ भूमि की तलाश जारी
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना के लिए दो एकड़ जमीन मिलना अच्छी खबर है। आशा है कि तहसील प्रशासन शेष तीन एकड़ जमीन भी शीघ्र तलाश लेगा। उसके बाद विद्यालय निर्माण कार्य शुरू कराने में आसानी होगी । -विनय वर्मा, विधायक शोहरतगढ़
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़। तहसील क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के छात्र- छात्राओं के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना की उम्मीद बढ़ गई है। विधायक विनय वर्मा की पहल पर तहसील प्रशासन ने झरुआ गांव में दो एकड़ जमीन तलाश कर डीएम को सूचित कर दिया है। शेष तीन एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है।
जमीन मिलने से शोहरतगढ़ क्षेत्र में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना में तेजी आने की संभावना है। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना के लिए शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने गत दिनों जनजाति विकास विभाग को पत्र लिखा था। उसके बाद जनजाति विकास विभाग सक्रिय हुआ और विभाग की उप निदेशक डॉ. प्रियंका वर्मा ने डीएम को पत्र जारी किया।
विद्यालय के लिए मानक के अनुसार कम से कम पांच एकड़ भूमि की आवश्यकता जताई। भूमि को निदेशक जनजाति विकास उत्तर प्रदेश के पक्ष में आवंटित करना होगा।
बाणगंगा के निकट अनुसूचित जनजाति पे के छात्र-छात्राओं के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना के लिए दो एकड़ जमीन मिल गई है। शेष तीन एकड़ की तलाश भी वहीं आसपास में की जा रही है। -उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसडीएम शोहरतगढ़
क्षेत्रीय लेखपाल जिज्ञासा पांडेय ने बताया कि झारूवा गांव के टोला भेलॉजी में गाटा संख्या 145 में भूमि को सत्यापित कर रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को सौंप दी गई है जल्दी ही 3 एकड़ भूमि भी मिलने की उमम्मीद है।