गुड वर्क – मूर्ति विसर्जन के समय डूब रहे व्यक्ति को कठेला पुलिस ने बचाया
सुग्रीम यादव
मूर्ति विसर्जन करते समय नदी में डूब रहे व्यक्ति को पुलिस के जवानों ने खुद की जान जोखिम में डालकर बचाया।
थाना कठेला समय माता छेत्र ग्राम पंचायत कठेला गर्वी टोला तकियवा निवासी राजू पुत्र सुन्नर लक्ष्मी जी मूर्ति विसर्जन करने बूढ़ी राप्ती नदी के सोनबरसा घाट पर गया था मूर्ति विसर्जन करते समय नदी के गहरे पानी में बह गया जिससे राजू डूबने लगा।
नदी के घाट पर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के दो जवान का0 धनंजय सिंह यादव का0 पप्पू यादव ने अपने जान को जोखिम में डालकर नदी में कूद गए और डूब रहे व्यक्ति को बचा लिया। छेत्र में दोनों पुलिस कर्मियों के साहस की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।