चालक की लापरवाही से घर मे जा घुसा तेज रफ्तार एम्बुलेंस , बड़ा हादसा टला
डॉ शाह आलम
नगर पंचायत परतावल के परतावल बाजार में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह की आवास के आगे अनियंत्रित एंबुलेंस रोड़ के बगल में नाला क्रॉस करते हुए एक घर में घुस गई जिससे एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत यह रहा कि उस मकान में कोई उस समय सो नहीं रहा था। जिस से बड़ी घटना तल गया जानकारी के अनुसार यह घटना रात में एक बजे की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार यह मकान सिकंदर अली का है।
मकान मालिक ने बताया कि बीती रात इस मकान में कोई सोया नहीं था हालांकि इस मकान में मेरे चाचा रोजाना सोया करते थे कल किसी काम के लिए वह बाहर गए थे सिकंदर ने बताया कि एंबुलेंस की रफ्तार काफी तेज थी गनीमत यह रही कि बाहर बने सीढ़ी से टकरा कर एम्बुलेंस रुक गई इस घटना में एम्बुलेंस चालक भी सुरक्षित है।