गुड जॉब – पुलिस ने लावारिस मिले सूटकेस को उसके स्वामी के सुपुर्द किया
डॉ शाह आलम / गोरखपुर
कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने सराहनीय कार्य करते हुए लावारिस मिले सूटकेस को सूटकेस मालिक को किया सुपुर्द सूटकेस मालिक ने अपना सूटकेस पाकर हुआ प्रफुल्लित। थाना कैण्ट पुलिस का राजीव यादव एवं का रोहित यादव द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील के दौरान आर्यन हास्पिटल के पुलिया पर लावारिस हालत में सूटकेस मिला जिसके मालिक का तत्वरित गति से पता लगाते हुए सूटकेस के मालिक का नाम अतुल कुमार श्रीवास्तव पता 109, बृन्दावन कालोनी, राजेन्द्र नगर थाना गोरखनाथ, गोरखपुर प्रकाश में आया जो अपने किसी निजी कार्य से लखनऊ जा रहे थे
जिनके मो) नम्बर से सम्पर्क कर उनके परिवार के लोगों को थाना पर बुलाकर कर, उक्त सूटकेस को सामान सहित सुपुर्द किया गया। जिसमें किमती समान व 5 लाख रुपये के बियरर चेक व पैसे इत्यादि रखे हुए थे को सूटकेस मालिक को कैंट थाना प्रभारी शशी भूषण राय ने सुपुर्द कर दिया है। कैंट थाना प्रभारी श्री शशि भूषण के इस सराहनीय कार्य की चारो तरफ प्रशंसा की जा रही है।