ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं कराई जा रही हैं उपलब्ध : डा0 हिना खातून
डॉ शाह आलम
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तेलौरा, सिद्धार्थ नगर स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ सिद्धार्थ नगर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें चौदह पुरुष आठ महिला एक बालक, दो बालिका सहित पच्चीस मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं औषधियां वितरण किया गया है। डा०हिना खातून आयुष चिकित्साधिकारी ने बताया है कि मुख्य मंत्री आरोग्य मेला में आज पच्चीस मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
मरीजों को चिकित्सकीय सलाह के साथ दवाएँ उपलब्ध करा दिया गया है। यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर डा0 हिना ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण इलाकों में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं हमारे माध्यम से जनता को उपलब्ध कराने के लिए अति गंभीर है। जिसके मद्देनजर अपने अपने स्वास्थ्य केंद्रो से सम्बंधित गांवों में मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हैं । मौके पर दिनेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी फार्मासिस्ट, दुर्गेश कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।