बगैर भंसार के भारतीय कार को नेपाल में सीज कर 63 लाख का लगाया जुर्माना

My name is khan

नेपाल पुलिस ने कानपुर के व्यापारी की कार को बिना भंसार किए नेपाल में प्रवेश करने के आरोप में सीज करने के लिए बेलहिया कस्टम को सौंप दिया।
चालक को भी हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि कार चालक को कृष्णानगर बॉर्डर पर पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिया।

भैरहवा भन्सार कार्यालय में नेपाल पुलिस ने भारतीय कार सीज करने के लिए सौंप दी है। कार मालिक का नाम वैभव बताया जा रहा है। चालक को हिरासत में लेकर 63 लाख रुपये नेपाली मुद्रा जुर्माना लगाया है।
भैरहवा भंसार कार्यालय सूचना प्रवक्ता तीर्थराज पासवान ने बताया कि नेपाल पुलिस ने एक कार को बिना कस्टम कागजात के पकड़ कर कस्टम को सौंपा है। त्योहार के वजह से बड़े अधिकारी छुटी पर हैं। आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Open chat
Join Kapil Vastu Post