माँ के कदमो मे जन्नत है – मोहम्मद अहमद जहीर

ग्राम देवपुरम्स्जिदिया मे एक दिवसीय दीनी कार्यक्रम संपन्न

– इंसान को अपने रब की बन्दगगी करते रहना चाहिए और एक दूसरे के काम आना चाहिए

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । मुस्लिम समाज के जिन्द्दा रहने के लिए जितना अहम भोजन और पानी है । उससे कही महत्त्वपूर्ण अल्लाह की इबादत व नमाज है । हर आकिल और बालिग़ पर यह आवश्यक है कि वो अपने रब की बंदग्गी करे । जिसने ऐसा नही किया उसने मजहबे इस्लाम के एक शतून को डैमेज कर दिया । यह फरमान आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद् साहब का है । उन्होंने कहा कि माँ के कदमों मे जन्नत है।
उक्त बाते ब्लॉक लोटन क्षेत्र अनर्गत ग्राम देवपुरमस्जिदिया मे एक दिवसीय दीनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।

जिसके मुख्य अतिथि जामिया मोहम्मदिया मंसूरा माले गाँव बॉम्बे के उर्दू ,अरबी और अंग्रेजी भाषा के छात्र हाफिज मोहम्मद अहमद जहीर ने कहा ।

मौलाना वाजिद आखिर ने खेताब करते हुए कहा कि सुन्नत पर अमल करो । फर्ज की अदायगी करो । कशरत से नमाज पढ़े और इबादत करे । आप सुधरेगे जग सुधरेगा । इनसान सबसे पहले अपने परिवार मे ताम्बीह व इस्लाह करे फिर दूसरो को उपदेश दे ।

मौलाना हफिजुल्लाह ने कहा कि माँ बाप की सेवा मे ही मालिक की खुशी होता है । यदि माँ बाप ना खुश हैँ । तो अल्लाह भी नाराज् हो जाता है । उनका हक और रुतबा बहुत ही बुलंद है । उनके साथ अच्छे शालूक करो । अपने बुजुर्ग माता पिता के हक मे दुआ किया करो ।क्योंकि माँ के कदमो मे जन्नत है।

मौलाना अहमद हुसैन फैजी ने कहा कि अल्लाह की इबादत ही सर्वो परि है । इंसान का जन्म अल्लाह अपने इबाद्त के लिए किया है । माता पिता के जिम्मे औलादों के तरबियत के लिए निम्न कार्य बहुत अहम होता है । प्रथम जन्म् होते ही दोनो कानो मे अल्लाह् के नाम का सदा रूपी आजान् होना चाहिये । दूसरे सातवे दिन बाल छिलाकर चांदी के बराबर तौलकर उसके रकम का सदका करना चाहिए।

तीसरे अच्छा सा नाम रखा जाय । चौथे अच्छी तालीम दिया जाय । पांचवा बालिग़ व शादी योग्य होने पर अच्छे रिश्ते करना होगा । अच्छे समाज के लिए सबसे बेहतर कार्यों मे यह कार्य है ।
निजामत मौलाना हाफिजुल्लाह फैजी ने की । कार्यक्रम मे जनपद सहित देश प्रदेश के मुस्लिम आलिमों व तालिबे इल्मों की समूह ने मानवता एकता , ईश्वर प्रेम व इबादत के मुद्दों पर मौजूद लोगों को विधिवत प्रकाश डालते हुए खेताब किया । आयोजक नूरुल इस्लाम
खान एंड ब्रदर ने आये हुए लोगों का खैर मकदम व इस्तक़बाल किया ।

इस अवसर पर मौलाना जलालुद्दीन खान , सेराज आलम खान , मौलान शब्बीर अहमद ,पत्रकार जाकिर खान , अकलाख् खान , आयोजक नूरुल इस्लाम खान , निसार खान , इमरान खान , मोअज्जीन इक़बाल खान , मुस्तकीम अंसारी , मन्नान खान , बरसाती खान सहित बहुत सारे लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post