बाबा दरियाशाह उर्फ मलंग बाबा दो दिवसीय सालाना उर्स-1 और 2 नवंबर को

जनपद सिद्धार्थ सहित अन्य जनपद बस्ती, बहराइच, महाराज गंज, तुलसीपुर उतरौला, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर सहित पड़ोसी मुल्क नेपाल देश के जायरीनों का जमावड़ा होता है,

इसरार अहमद

का 28 वाँ सालाना उर्स 01-02- नवंबर को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
उर्स की देख- रेख व सुरक्षा हेतु जायजा लेने पहुंचने वाले हैं- क्षेत्राधिकारी इटवा हरीश चंद्र व मिश्रौलिया थाना अध्यक्ष घनश्याम सिंह तथा एस आई विजय कुमार गौतम, ख़ुशी लाल शर्मा, कांस्टेबल गगन दीप, उर्स के प्रबंधक मनव्वर हुसैन, सफीउल्लाह उर्फ टिल्लू, मौलाना अब्दुल माबूद, मौलाना, मो याकूब, प्रधान अकबर अली
कार्यक्रम के आयोजक मनव्वर हुसैन ने बताया कि बाबा दरियाशाह का यह 28 वा उर्स ए पाक है, जिसकी तैयारियां हो रही हैं, बाहर से आने जाने वाले जायरीनों के लिए खाने पीने व रहने का इंतजाम हो रहा है, जायरीनों को कोई परेशानी न हो इसका पूरा खयाल किया जाएगा।

कार्यक्रम दो दिवसीय होना है पहला दिन मंगलवार के रात में कव्वाली का प्रोग्राम होगा, और बुधवार को रात में दूर दराज से आए ओलमाओं द्वारा तकरीरी प्रोग्राम होगा, बुधवार को दिन में लगभग दो बजे गागर का प्रोग्राम सुनिश्चित किया जाएगा।

स्थान उड़वलिया गांव के पश्चिम स्थित बाबा दरिया शाह उर्फ मलंग बाबा।
आयोजक मनव्वर हुसैन व कमेटी के लोगों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर पहलू पर हुई क्षेत्राधिकारी इटवा हरीश चंद्र से बात चीत ।

सी ओ इटवा ने मेले व उर्स प्रोग्राम को लेकर घूम घूमकर झूला, सर्कस, खाजा दुकान सहित अन्य स्थानों की जानकारी लिया, आयोजक मनव्वर हुसैन से कहा कि जगह पर्याप्त है, आने जाने वाले जायरीनों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है इंतजाम को लेकर संतुष्ट दिखे सी ओ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post