हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया छठ पर्व , विधायक विनय वर्मा ने अपनी पत्नी के साथ दिया अर्ध्य

इन्द्रेश तिवारी
सनातन समाज में मनाया जाने वाला शानदार त्योहार जिसमें माताएं अपने बेटों के लंबी उम्र की कामना करती हैं ।

हमेशा की तरह इस बार भी कस्बा शोहरतगढ़ शिव बाबा मन्दिर पर भारी तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच छठ का त्योहार हर्सोल्लास के साथ मनाया गया ।


शोहरतगढ़ पर चौथे दिन उषा अर्घ्य में विधायक विनय वर्मा ने अपने धर्मपत्नी श्रीमती बबिता वर्मा जी के साथ उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया एवं उनका आराधना किया। छठ व्रतियों, श्रद्धालुओं और भक्तों को लोक आस्था, प्रकृति के आराधना तथा भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व- ‘छठ’ के चौथे दिन-‘उषा अर्घ्य’ की विधायक ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं।

इसी क्रम में शोहरतगढ़ गुडाकुल पर चौथे दिन उषा अर्घ्य में अपने धर्मपत्नी श्रीमती बबिता वर्मा जी के साथ उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। छठ व्रतियों, श्रद्धालुओं और भक्तों को लोक आस्था, प्रकृति के आराधना तथा भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व- ‘छठ’ के चौथे दिन-‘उषा अर्घ्य’ की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनायें। उषा अर्घ्य इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले नदी के घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं।

संतान की रक्षा और स्वस्थ्य और लम्बी आयु की कामना करते हुए परिवार की सुख-शांति का वर माता छठी से माँगा जाता है। पूजा के बाद व्रती कच्चे दूध का शरबत पीकर और थोडा प्रसाद खाकर व्रत पूरा करते है, जिसे पारण या परना कहा जाता है । छठी मईया की कृपा से सबका जीवन सुख-समृद्धि, वैभवशाली, शांति तथा आरोग्यता से परिपूर्ण और मंगलमय हो।

विधायक विनय वर्मा विधानसभा क्षेत्र के अन्य घाटों पर छठ पूजा के अवसर पर निषाद घाट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लोक आस्था एवं प्रकृति की उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर कापिया बुकनिहा ग्रान्ट, टोला अहिरवनडीह में सभी छठ व्रतियों को सादर प्रणाम तथा सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। उदयीमान भगवान भास्कर सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। छठी मैया आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।भक्तों एवं श्रद्धालुओं के साथ उगते सूर्य की उपासना का पवित्र त्योहार छठ पूजा में शामिल होकर आज का दिन कृतार्थ किया।

श्री हरिराम निषाद जी जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, श्री संतोष कुमार जी- प्रधान एवं कमिटी अध्यक्ष, श्री छोटू निषाद जी – मेला प्रबंधक एवं कमिटी के सभी समर्पित सदस्यों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। निषाद घाट पर आयोजित छठ पूजा में घाट ना होने के कारण छठ व्रतियों को सुविधा के लिए मैने शासन स्तर या अपने विधायक निधि के माध्यम से अगले साल छठ से पहले छठ घाट बनवाने का वादा किया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post