कांग्रेस नेता व चिकित्सक की तरफ से 23 वां फ्री मेडिकल कैम्प का जोगी बारी चौराहे पर आयोजन 700 लोगों ने उठाया लाभ

शोहरतगढ़ विधान सभा की जमीन से जुड़ा हुवा हूँ आम जनता के बीच सीधे पकड़ है और जनता की उन तक पहुँच आसान है विधान सभा के कोने कोने तक लोगों से लगातार मिल रहे हैं उनका समर्थन भी मेरे साथ है , उनका कहना है कि शोहरतगढ़ विधानसभा में वह जमीन पर पूरी तरह से मजबूत स्थित में हैं – सरफ़राज़ अंसारी

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर: डॉ अंसारी हॉस्पिटल के तरफ से लगातार चल रहे फ्री मेडिकल कैम्प से आम जनता को राहत पहुँचाने का काम कर रहे हैं । इन दिनों शरीर में  , सर्दी , खांसी ,बुखार कई प्रकार की बीमारियाओं से लोग पीड़ित हैं।

बुधवार को डाक्टर सरफराज अंसारी ने मेडिकल टीम के साथ जोगी बारी चौराहे पर निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाकर  700 सौ से ज्यादा संख्या में ग्रामीणों की जांच कर मुफ्त दवाएं दी |

खुजलाहट , दाद , कोल्ड  डायरिया , बुखार सर्दी , जुखाम , पैरों में झनझनाहट , सीने में दर्द व अन्य बीमारियों से पीडित लोगों का इलाज किया गया । बुधवार को दोपहर बारह बजे से 4 बजे तक मरीजों को देखा गया । जोगी बारी चौराहे पर इस फ्री मेडिकल कैम्प से खेतौला ,जनकपुर , जुडिकुइय्यां  , कोइलीघाट , देवरा , पिपरहवा सहित एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को फायदा पहुँचा इस मेडिकल कैम्प के द्वारा आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही लोगों ने डॉ अंसारी हॉस्पिटल द्वारा मानव सेवा के इस प्रयास की चौतरफा सराहना हो रही है। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चले शिविर में 690 लोगों ने अपनी निशुल्क जांचें कराईं और मुफ्त दवाइयां प्राप्त की । डॉ अंसारी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी ने बताया कि शिविर में मरीजों की ईसीजी, शुगर, बीपी और वजन आदि की जांच की गई । मेडिकल कैंप के दौरान विशेष संवाददता से चुनाव पर चर्चा के दौरान डॉ सरफ़राज़ ने बहुत विश्वास के साथ बताया कि वह कांग्रेस पार्टी से विधानसभा शोहरतगढ़ 302 से चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने इसके लिए कई वर्षों से तयारी कर रखी हैं और वह विधान सभा की जमीन से जुड़े नेता हैं आम जनता के बीच और जनता की उन तक पहुँच आसान है विधान सभा के कोने कोने तक लोगों से लगातार मिल रहे हैं उनका कहना है की शोहरतगढ़ विधानसभा में वह जमीन पर पूरी तरह से मजबूत स्थित में हैं | इस दौरान सर्जन डॉक्टर मो सरफ़राज़ अंसारी , डॉ मक्की हसन , डॉ अफ़ज़ल , डॉ आदिल , डॉ मो शादाब अंसारी , डॉ सूरज , डॉ रोशन खान  , आशिक अली , राजकुमार , मोहमद रउफ , कल्लू यादव , अब्दुल कादिर , दशरथ , जहूर अहमद प्रधान , यूनुस मोहम्मद , नसीब मोहम्मद, शहादत , मुस्तफा ,राकेश , इन्द्रकेश , प्रह्लाद अलताफ हुसैन , रशीद पूर्व बी डी सी, परवेज नेता , इज़हार , सूरज , शमशेर आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post