गरीब असहाय लोगों में कम्बल वितरण कर दुवाओं से माला माल हुवे नवजीवन युवा एकता संगठन के सदस्य

सद्दाम खान

इटवा / सिद्धार्थनाथ: इटवा कड़कती ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय, निर्धन लोगों को समाजसेवी  संस्थापक अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद निषाद के नवजीवन युवा एकता संगठनट द्वारा कंबलो का वितरण किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और संस्था के लोगों को धन्यवाद करते हुए भावुक हो गए।  तहसील इटवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेनुआ, बजराभारी, गाँव के आदि लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल बांटे गए। जिले  में यह समाज सेवा के तहत लोगों को ख़ुशी दे रहा है। ट्रस्ट के द्वारा लोगों की मदद समय समय पर की जाती है। नवजीवन युवा एकता संगठन बजराभारी सिद्धार्थनगर के संस्थापक समाज सेवी चंद्रिका निषाद ने कहा कि संगठन द्वारा गरीब व निर्धन , असहाय पुरुष , महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए 75 गर्म कंबल बांटे गये है और गरीब असहाय लोगों की शादी व शिक्षा पर यह संगठन निरंतर सेवा आगे भी करता रहेगा

कम्बल वितरण कार्यक्रम में  पदाधिकारी-मीडिया प्रभारी रमा शंकर अग्रहरि ,महासचिव उमेश चौहान ,सह सचिव घमालु चौहान ,संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार ,सह कोषाध्यक्ष पछुलाल , जिला प्रभारी मीडिया गोपाल चौहान , दुर्गेश चौहान, संतोष चौहान आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post