महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट मरीजों की संख्या बढ़ी सरकार ले सकती है ये फैसला

संजय पाण्डेय

 महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट [ कोरोना वायरस का एक रूप ] के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुवे हुए राज्‍य की स्कूल शिक्षा मंत्री प्रो वर्षा एकनाथ गायकवाड़ का कहना है कि यदि ओमिक्रोन के मामलों में वृद्धि जारी रहती है, तो हम स्कूलों को फिर से बंद करने का निर्णय ले सकते हैं। हम स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। बताते चलें कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से मुंबई में 8 मामले पाए गए हैं। दुबई से नागपुर पहुंचे चार यात्री कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 65 तक जा पहुंची है। यानी देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में हैं। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां अब तक ओमिक्रोन से संक्रमित कुल 30 लोगों की पुष्टि हो चुकी है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत और महाराष्ट्र के कोरोना टास्क फोर्स ने फरवरी महीने में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पीक पर होने की संभावना जतायी है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने राज्य सरकारों को अलर्ट करते हुए पत्र भी लिखा है और उन्‍हें नाइट कर्फ्यू लगाने और युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया है। ऐसे में आवश्‍यकतानुसार प्रतिबंध लगाये जाने की सलाह दी जा रही है।

सोर्सेज मीडिया रिपोर्ट

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post