जनप्रतिनिधि के स्वाभिमान सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : विधायक विनय वर्मा

डॉ शाह आलम


रन फ़ॉर यूनिटी के आयोजन पर क्रीड़ा अधिकारी द्वारा आमंत्रित न किए जाने से नाराज विधायक ने डीएम से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। विधायक विनय वर्मा ने कहा है कि जन प्रतिनिधियों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि का सम्मान करना प्रशासन के प्रोटोकॉल में आता है।

क्रीड़ा अधिकारी ने विधायक का नाम आमंत्रण पत्र में न लिखा जाना प्रोटोकॉल का बहिष्कार करने जैसा है। क्रीड़ा अधिकारी ने एसा करके विधायक को संविधान द्वारा दिए गए अधिकार का खुला उलंघन है। जिस पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना चाहिए। विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर संजीव रंजन से इस मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है।

विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र में लिखा है कि जनपद के प्रत्येक कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुझे ससम्मान आमंत्रित किया जाता है। लेकिन जिलाधिकारी के अधीनस्थ अधिकारी द्वारा मुझे आमंत्रित न किया जाना एक राजनीतिक साजिश है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post