सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
रमेश कुमार
शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के पल्टादेवी रोड मुसहरवा मोड़ के पास वीते 26 तारीख दिन बुधवार को सुबह ग्यारह के लभगभ सड़क हादसे में घायल युवक की रविवार शाम साढ़े सात बजे गोरखपुर मेडिकल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में चीत्कार मच गया।
क्षेत्र के रमवापुर खास निवासी उमेश कुमार(30) पुत्र सिंधु सागर वीते बुधवार को सुबह ग्यारह बजे के लगभग घर से बाइक लेकर कही जा रहा था। जैसे वह पल्टादेवी रोड पर मुसहरवा मोड़ के पास पहुँचा तभी सामने से आ रही अज्ञान बाइक से आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिससे वह गम्भीर जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत उसकी गम्भीर देखते हुए चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहा उसका इलाज चल रहा था। रविवार शाम साढ़े सात बजे वह मेडिकल कालेज में उसने दम तोड़ दिया। सोमवार को गोरखपुर की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंपा। उमेश कुमार की मौत की खबर गांव पहुचते ही उसकी पत्नी अनीता, पुत्र निगम(10)अमन (7) और शनि (4) माता इन्द्रावती, भाई भाई राजेश कुमार, महेश कुमार सहित परिजन दहाड़ मार कर रोने विलखने लगे। पत्नी अनीता रो रो कर वेहोश हो जा रही थी। जिससे देख आसपास के लोगो भी फकफका रो पड़े। इस सम्बंध चिल्हिया एसओ दीपक कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी नही है। जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
sanketik foto