बिजली चोरी करने वालों पर नकेल कसने के लिये पुलिस और पी ए सी बल लेकर पहुँचे एसडीओ आशुतोष , दुकान बन्द कर फरार रहे कई दुकानदार

आमदनी और खर्च में बड़ा अंतर होने के कारण सख्त दिखा बिजली विभाग

डॉ शाह आलम


बिजली चोरी करने वाले विधुत उपभोक्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी नगर पंचायत शोहरतगढ के भारत माता चौक सुनारी मुहल्ला में बिजली चोरी की गहन जाँच करने के दौरान एसडीओ आशुतोष अग्रहरि ने दी है। एसडीओ का कहना है कि बिजली खर्च के सापेक्ष बिजली बिल जमा धनराशि आधी हो रही है जिससे विभाग आर्थिक दबाव बहुत बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गहन जाँ किया जा रहा है।
,,,,,,,,,
बड़े बकायेदारों की आरसी व छोटे बकायेदारों को नोटिस जारी किया जा रहा है : जेई रितेश.
आज दोपहर परसियाँ विधुत उपकेंद्र अंतर्गत स्थानीय नगर पंचायत शोहरतगढ में दूकानों व घरों में बिजली कनेक्शन वैध अवैध एवं पुराना बकाया की गहनता से जाँच की जा रही है।

मौके पर जाँच कर रहे जेई रितेश यादव ने बताया है कि बिजली इस्तेमाल में उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही अनियमितताओं के साथ बड़े बकायेदारों पर आरसी की कार्रवाई की जा रही है एवं छोटे बीस हजार रुपए वाले बकायदादारों को नोटिस देकर बिजली बिल एक सप्ताह में जमा करने की अपील की जा रही है। विभाग का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा बिजली बिल जमा कराना है। जेई ने बताया है कि किसी भी उपभोक्ता के साथ कोई दुर्बयवहार नहीं किया जा सकता है लेकिन उपभोक्ताओं को बिजली बिल समय पर अदा करने के लिए प्रेरित जरूर किया जा रहा है।

इस मौके पर थाना शोहरतगढ की पुलिस बल के अलावा पीएसी की एक बटालियन मौजूद है। धरेलू कनेक्शन पर दूकानों पर बिजली इस्तेमाल किया जा रहा है के सवाल पर एस़ीओ ने बताया कि दूकानों पर कामर्शियल कनेक्शन ही हो इसकी भी जांच की जा रही है।बिजली जाँच का यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post