कमाल खान ने पीडि़त को इलाज के लिए मुख्य मंत्री राहत कोष से दिलाई दो लाख की मदद : सराहनीय
डॉ शाह आलम
समाज वादी पार्टी के नेता कमाल खान ने गंभीर रूप से बीमार गरीब परिवार को मुख्य मंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए इलाज के लिए दिलवा कर मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाया है। जिस की चारो तरफ प्रशंसा की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जनपद सिद्धार्थ नगर के बांसी तहसील के गोलहरा के ग्राम महावन खुर्द निवासिनी विंध्वासनी पत्नी विजय कुमार मिश्रा गंभीर रूप से बीमारी से पीड़ित हैं । जो इलाज के लिए डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती हैं।
गंभीर बीमारी के कारण इलाज में चार लाख रुपए का खर्च चिकित्सकों द्वारा बताया गया । गरीब परिवार इतने रूपए का इंतजाम करने में सक्षम नहीं है। उधर इलाज समय से न होने पर विंध्वासनी की जान जाने का खतरा पैदा हो गया था। दर दर भटकने के बाद पीड़ित परिवार सपा नेता कमाल खान के पास पहुंच कर आपबीती सुनाते हुए मदद की गुहार लगाई।
बस क्या था कमाल खान पीड़ित परिवार की मदद के लिए जी जान से लग गए। उनकी नेक इरादे ने उनका साथ दिया और वहां मुख्य मंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार के इलाज के लिए दो लाख रुपए मदद दिलाने में कामियाब हो गए हैं। मुख्य मंत्री राहत कोष से डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में विंध्वासनी के नाम दो लाख रुपए जमा कर दिया गया है। जहां विंध्वासनी का इलाज चल रहा है । चिकित्सकों का कहना है कि मरीज जल्द ही ठीक हो जाएगी। विंध्वासनी के परिवार विजय कुमार मिश्रा आदि ने कमाल खान को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। कमाल खान का यह नेक काम इंसानियत की मिशाल है।
हम सब को भी कमाल खान के इस रोल को अपना कर जरूरत मंदो की मदद करना चाहिए।