अमरगढ़ महोत्सव – जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे के गायक , विधायक विनय वर्मा के आग्रह पर देंगे अपनी प्रस्तुति
अभिषेक शुक्ल
देश के सुप्रसिद्ध गायक ( जो राम को लायें हैं हम उनको लायेंगे) फेम कन्हैया मित्तल से लखनऊ ताज होटल में विधायक विनय वर्मा के निमंत्रण पर एक सुखद मुलाकात मे बातचीत के दौरान डुमरियागंज विधानसभा स्थित अमरगढ़ शहीद स्मारक को लेकर चर्चा हुई ।
अपनी लगातार व्यस्तताओं के बावजूद गायक मित्तल ने विधायक वर्मा को अपने भाई की तरह स्नेह देते हुए विनय वर्मा के अनुरोध को स्वीकारते हुए जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील डुमरियागंज के माली मैन्हा में आगामी 26 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले अमरगढ़ महोत्सव में उपस्थित होने हेतु अपनी स्वीअमरगढ़ महोत्सव – जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे के गायक , विधायक विनय वर्मा के आग्रह पर देंगे अपनी प्रस्तुतिकृति प्रदान किए हैं।
इस दौरान विधायक वर्मा, कपिलवस्तु के विधायक आदरणीय श्यामधनी राही , पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा खलिलाबाद के विधायक अंकुर तिवारी सहित सभी को कन्हैया मित्तल से मुलाक़ात कराया और कार्यक्रम की रुपरेखा की विस्तृत जानकारी सांझा किया। इस तीन दिवसीय आयोजन में एक दिन की बहुमूल्य उपस्थिति देने हेतु श्री कन्हैया मित्तल जी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं तथा इस कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी है।