शादी के दिन दूल्हा फरार , लड़की पक्ष की सारी उम्मीदों पर फिरा पानी मामला पुलिस में

रमेश कुमार

सेमरियावा | दुधारा थानाक्षेत्र के परसामीर निवासी एक नवयुवक के विवाह के दिन ही गायब होने की सूचना पर परिजनों समेत रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया, फिलहाल लड़के के पिता ने दुधारा थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।


थानाक्षेत्र के परसामीर निवासी 24 वर्षीय युवक के पिता मो. असलम ने दुधारा थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि रविवार को उनके पुत्र का विवाह था और बारात जानी थी ।
पिता के अनुसार उनका पुत्र प्रात: लगभग साढ़े छः बजे शौच के लिए बाहर खेतों की तरफ गया हुआ था ।


जब वह काफी देर बाद तक नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई और ढूंढने लगे लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया है।
दूल्हे के पिता ने पुलिस से पुत्र को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है ।
वहीं शादी के दिन दूल्हे के गायब होने की चर्चा जोरों पर है और ‘लोग अलग-अलग तरह से क्यास लगा रहे हैं।

जहां इस घटना से लड़के के परिवार वाले चिंतित है वहीं दूसरी ओर लड़की पक्ष के अरमानों का गला घोंट दिया गया उनके सारे व्यवस्था बर्बाद हो गए ।

वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दुधारा अनित्न कुमार दूबे ने बताया कि तहरीर मिली है. और जांच की जा रही है तथा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज जाएगी | और मामले की जांच कर जल्द ही सत्य सबके सामने होगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post