पहले बच्ची को छीनने की की नाकाम कोशिश,,फिर काट लिया होट,,, महिला की हालत गंभीर

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र के महदेवा बुजुर्ग गांव में शुक्रवार रात अगवा करके भाग रहे व्यक्ति से तीन वर्षीय बेटी को छुड़ाने गई मां का किसी चीज से होठ काट लिया गया। लहूलुहान महिला को लेकर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। नाजुक हालात देख चिकित्सकों ने महिला को गोरखपुर किया रेफर ।

महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ। बच्ची के अपहरण और महिला पर वार करने का केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली के महदेवा बुजुर्ग गांव निवासी अच्छे लाल की पुत्री लक्ष्मी (28)का विवाह चिल्हिया थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में हुई है। विवाह के बाद से ही लक्ष्मी मायके में ही रह रही है।

शुक्रवार की रात वह अपनी पुत्री नैना को लेकर घर के बगल में गली में गई थी। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति आया और नैना को छीनने की नाकाम कोशिश करने लगा। इसी छीना झपटी के बीच लक्ष्मी के होंठ लहूलुहान हो गए और चेहरे पर खून खून दिखने लगा।

महिला के होठ का ऊपरी हिस्सा किसी के द्वारा कटकर अलग हो गया और शरीर में गंभीर चोटें आईं। वह लहूलुहान होकर जमीन गिर गई।

महदेवा बुजुर्ग गांव में देर रात्रि हुई इस घटना पर गांव मे दहशत है ।

वही लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं भी है,, चीख -पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल अजय कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रात में पुलिस ने मौका मुआयना किया।

तहरीर के आधार पर अपहरण सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हमला करने वाला जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

वही चर्चा पर गौर करे तो लोगो की काना फुंसी में ये भी बात सामने आ रही थी कि महिला की शादी झा हुई थी वो वह नही जा रही थी,,जिसके कारण उसके पति के द्वारा अपनी बच्ची को ले जाने का प्रयास किया गया,,और नाकाम होने पर गुस्से में ऐसा काम कर दिया गया होगा ।

जो भी हो इस घटना के बाद जिले की एस ओ जी के अलावा सदर कोतवाली की पुलिस भी मामले के खुलाशे के लिए जुट गई थी,,पुलिस सूत्रों का कहना था कि महिला का होट इतना सूज गया था कि वो कुछ भी नही बता पा रही थी ।

Open chat
Join Kapil Vastu Post