समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित करना गौरव की बात है – सेराज अहमद कुरैशी


डा0 शाह आलम /गोरखपुर


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन विश्व स्तरीय पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील अग्रणी संस्था की गोरखपुर इकाई द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय गाज़ी रौजा तिराहा पर हुआ सम्पन्न।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने सभी पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज और राष्ट्र हित में पत्रकारिता का जागरण करते हुए लोक कल्याण की भावना को साकार करना है।
समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण हैं।

पत्रकारों को निडर होकर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
श्री कुरैशी ने आगे कहा कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में निस्वार्थ योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित करना गौरव की बात है।

इस अवसर पर अवनीश त्रिपाठी, विवेक कुमार श्रीवास्तवा, मोहम्मद इरफानुल्लाह, नवेद आलम, सतीश मणि त्रिपाठी, डाॅ. शकील अहमद, मोहम्मद आजम, श्रवण कुमार, करुणाकर राम त्रिपाठी, अंशुल वर्मा, राजन राम त्रिपाठी, विजय मोदनवाल, डा.अतीक अहमद, अजय कुमार मोदनवाल, सतीश चन्द, जुबेर आलम, मोहम्मद परवेज़ अख्तर, डाॅ. वेद प्रकाश निषाद, रफीक अहमद, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद अहमद खान, अखिलेश्वर धर द्विवेदी अहद करीम खान, अमरजीत साहनी, रमाशंकर गुप्ता, मुदस्सिर हुसैन, सुनील कुमार भारती, वजीहउद्दीन, अब्दुल वासिर, सूर्य प्रताप पाण्डेय आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post