इटवा – ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में पचपेड़वा प्रथम स्थान पर
इटवा – दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पचपेड़वा, द्वितीय इटवा, तृतीय कठेला न्याय पंचायत ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण का कार्य रविवार देर सायं सम्पन्न हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी, लम्बी कूद, ऊंची कूद, दौड आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता प्रतिभागियों के बीच आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में पहला. स्थान पचपेड़वा के प्रतिभागियों ने हासिल किया। दूसरा. स्थान इटवा के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया। जबकि तीसरा स्थान कठेला न्याय पंचायत के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया।
खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। इसके साथ प्रतियोगिता ने प्रथम, दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।
इस असवर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि वह सभी प्रतिभागी जिन्होंने प्रथम, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आगे और परिश्रम करें। तहसील और जिला स्तरीय रैली में शामिल होने के लिए प्रतिस्पर्धी तैयारी शुरू करदें ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, जिला महामंत्री पंकज त्रिपाठी, प्राधिमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष करुणेश मौर्य, महामंत्री हरिश्चंद्र, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष इटवा पंकज यादव, महामंत्री डॉ. कपिल तिवारी, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक चंद्रमणि त्रिपाठी, खेल प्रभारी ओम प्रक, गश, हेमंत गुप्ता, केसरी नंदन, बसन्तु, जेपी गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, प्रदीप कुमार, मनोज उपाध्याय, इकराम मो, समस्त संकुल शिक्षक एवं बड़ी संख्या में अध्यापक एवं प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।