सिद्धार्थ नगर – वर्षों से पी एम आवास की आखिरी क़िस्त की राह देख रहे गरीब , लाभ के आधार पर बनता है डी पी आर – रवि अग्रवाल
कोई 6 महीने से तो किसी को एक साल से नहीं मिली आवास योजना की आखरी किश्त जिले के हजारों परिवार तीसरी किश्त से हैं वंचित
निज़ाम अंसारी
प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा आवास विहीन लोगों को छत दिलाने का काम कर रही है मौजूदा समय में राजनितिक उठापटक के बीच पिछले लगभग एक वर्ष से इस योजन का लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं इसके विपरीत 2020 – 2021 में आवेदन करने वाले पात्रों को योजना की पहली दूसरी किश्त मिलजाने से उनके आवास तो बनगए लेकिन तीसरी किश्त नहीं मिलने से घरों को प्लास्टर नहीं करवा पा रहे हैं जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पद रहा है |
नगर पंचायत शोहरतगढ़ में ही ऐसे लाभार्थियों की संख्या लगभग सैकड़ों में हैं जिन्हें योजना की आखरी किश्त का इन्तेजार है | इस मामले में नगर पंचायत सभासद व प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने बताया कि उनके वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की संख्या 100 से जादा जिनमें एक दर्जन से अधिक ऐसे लोगों की संख्या है जिन्हें योजना के तहत आखिरी किश्त सालों से नहीं मिली है | उन्होंने बताया कि मन्नी पत्नी शाह आलम , सुनीता गौड़ पत्नी शिवकुमार गौड़ , सकीदा खातून , गुडिया शिवकुमार सहित बहुत सारे लोग हैं जिन्हें इन्तेजार के सिवा कोई काम नहीं |
पी एम आवास योजना शहरी योजना के अंतर्गत वार्ड न० 7 शाश्त्री नगर के सभासद [प] बाबूजी अंसारी ने बताया के उनके वार्ड में 10 से 15 पात्र ऐसे हैं गीता पत्नी दुर्गेश , मैमुन्निशा पत्नी बबलू , दुर्गेश पुत्र जगन्नाथ , सगीर पुत्र मुनसीरजा , सालिया पत्नी मुनीर ,सह्नाज़ पत्नी सफी मोहम्मद , सैरुन्निषा पत्नी नसीम , जैतुन्निशा पत्नी मोहम्मद अली , स्वामिनाथ पुत्र छांगुर ,मोबीन पुत्र मोहम्मद शमी निर्मला पत्नी मनीष आदि लोग हैं जिनको इस योजना के तहत लगभग 6 महीने से तीसरी किश्त नहीं मिली है लोगों के घरों के प्लास्टर नहीं हो पाए हैं खाने पीने रहने के लिए दिक्कत है |
इंद्रा नगर से सभासद संजीव जैसवाल ने कहा की सरकार लाभार्थियों का आंकड़ा बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है आंकड़ों के इस खेल में नगर पंचायत अंतर्गत लगभग 150 परिवारों को वर्षों से योजना की आखिरी किश्त का इन्तेजार है जबकि नए आवेदनों को महीने भर के अन्दर आवास योजना का पैसा मिल जाता है पहली दूसरी किश्त का पैसा तत्काल लोगों को मिल जाता है मामला तीसरी किश्त में फंसता है जहाँ लोगों को 6 महीने से लेकर 1 साल तक इन्तेजार करना पड़ रहा है उसके बाद्द भी जिम्मेदारों की आँख नहीं खुल रही है |
उन्होंने बताया कि बीते महीने हुई भारी बारिश से लोगों बहुत परेशानी उठानी पड़ी कबूतरी देवी ,निरुपमा चौरसिया ,गुडिया शुशीला जैसे दर्जनों परिवारों को तीसरी किश्त नहीं मिलने से भारी असुविधा हो रही है |
बताते चलें की यह कहानी सिर्फ शोहरतगढ़ नगर पंचायत की है जहाँ सैकड़ों परिवार पी एम आवासकी तीसरी किश्त के इन्तेजार में हैं पूरे जनपद का आंकड़ा हजारों में है जहाँ तीसरा किश्त वर्षों से नहीं मिला है |