कमिश्नर से नगर पंचायत में फर्जी भुगतान व विवाह भवन का लोकार्पण रोकने की मांग को लेकर सभासदों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन


डा0 शाह आलम


बीते 5 नवम्बर को आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ के सभासदों ने कमिश्नर को सम्बोधित एक माँग पत्र एसडीएम शोहरतगढ को सौंप कर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी एवं चेयरमैन द्वारा फर्जी तरीके से भुगतान व बिना निर्माण कार्य पूरा हुए राजनैतिक लाभ के लिए चुनाव से पहले चेयरमैन परिवार के मृतक सदस्य के नाम से विवाह घर का लोकार्पण रोकने की मांग किया था । बावजूद इसके कोई सुनवाई न होने से मजबूर हो कर सभासदों ने अपनी उन्हीं मांगों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

अब देखना है कि क्या अधिकारी सभासदों की जायज मांग पूरा करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई करने में रूचि दिखाते हैं अथवा आम आदमी की तरह चुने गए सम्मानित सभासदों की मांग को भी दर किनार कर देते हैं।
बताते चलें कि 5 नवम्बर को सभासदों ने एसडीएम से मुलाकात कर आरोप लगाया था कि
चेयरमैन पुत्र सौरभ गुप्ता व अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह द्वारा सरकारी धन लगातार हड़पा जा रहा है एवं बगैर बोर्ड के बैठक सभासदों से छुपा कर गुप्त रूप से फर्जी कार्य दिखा कर मनगढ़ंत भुगतान किया जा रहा है। यह आरोप आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ के सभासदों ने लगाते हुए एक शिकायती प्रार्थना पत्र कमिश्नर बस्ती मंडल को सम्बोधित एसडीएम शोहरतगढ को सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।

सभासदों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के मुताबिक सभासदों ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन पुत्र सौरभ गुप्ता व अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह मिल कर चोरी चोरी चुपके चुपके बिना कार्य कराए सरकारी धन हड़प ले रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत कराने में फर्जी भुगतान, व्यक्तिगत शौचालय बनवाने में फर्जी भुगतान, विवाह घर का बगैर बोर्ड बैठक स्वीकृति के लोकार्पण की योजना साथ साथ चेयरमैन परिवार के मृतक सदस्य के नाम से विवाह घर का नाम रखना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकारी धन से चेयरमैन के मृतक पति के नाम से बोर्ड लगाना, यह सारी मनमानी कर सरकारी धन का खर्च कर अपने परिवार के हित में चेयरमैन द्वारा किया जा रहा है, जिससे सरकारी धन जनता के हित में न खर्च हो कर चेयरमैन परिवार के हित में किया जा रहा है।

जो शासन की मंशा को तार तार कर रहा है। इस मामले को लेकर पहले भी कमिश्नर बस्ती मंडल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। आज पुनः एक प्रार्थना पत्र दे कर कमिश्नर साहब से न्याय की गुहार लगाई है। सभासदों ने कमिश्नर से मांग की है कि विवाह घर का नाम स्वतंत्रता सेनानी अथवा आजादी में देश के लिए जान की कुर्बानी देने वाले के नाम से रखा जाए, फर्जी तरीके से किए जा रहे सारे फर्जी भुगतान पर तत्काल रोक लगाई जाए । आज से शुरू धरना प्रदर्शन में सभासद रवि अग्रवाल, संजीव जायसवाल, अफसर अंसारी, अफसर अंसारी (प्रतिनिधि), उमा देवी, जरीना खातून ,कलीमुन्निशा, मीरा देवी सहित प्रतिनिधि गण मौजूद रहें। सम्मानित सभासदों का कहना है कि यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post