विधायक विनय वर्मा और प्रधानसंघ जिलाध्यक्ष पवन मिश्र के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरा चालू
प्रधानों पर दबाव बनाकर पैसा मांगने का आरोप
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा और पंचायतीराज प्रधानसंघ पवन मिश्र के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर चालू हो गया है।
ताजा मामले में आज पवन मिश्र ने प्रधानसंघ की एक बैठक में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान विधायक विनय वर्मा पर आरोप लगाते हुवे कहा कि प्रधानों से पैसा मांगने के मामले में वे तटस्थ हैं।
उन्होंने विधायक द्वारा भेजे गए मानहानि के नोटिस पर पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुवे कहा कि हमारे प्रधान साथियों से पैसा मांगा गया संगठन अपनी बातों से हटने वाला नहीं है चुनाव के दौरान हमने बहुत मेहनत की है प्रधान साथियों ने जादा से ज्यादा वोट दिलाने का बूथ जिताने का प्रयास किया है।
हमारा संगठन भी लड़ाई के लिए तैयार है। हम पीछे हटने वाले नहीं है। सही समय आने पर गवाहों के साथ हमारा संगठन विधायक विनय वर्मा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगा।