1988से लगातार रोज एक वृक्षारोपण करते हैं ट्री मैन जितेंद्र
सिसवा बुजुर्ग के प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय रमापति शुक्ल बापी बाबा जी के बड़े भाई स्वर्गीय सहजराम शुक्ल जी की स्मृति में वृक्षारोपण किए tree man श्री जितेन्द्र जी।
रमेश गुप्ता
सिद्धार्थनगर के सिसवा बुजुर्ग में जन्मे स्वर्गीय सहजराम शुक्ल जी की स्मृति में वृक्षारोपण कार्य आज कुशीनगर में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि श्री राम लखन प्रसाद शुक्ल जी थे उन्होंने अपने पूर्वजों के पर्यावरण के प्रति समर्पण को याद किया और लोगो से अनुरोध किया की प्रेरणा लेकर पर्यावरण को संरक्षित करते रहे। कार्यक्रम में श्री त्रियुगी नारायण शुक्ल जी ने जितेंद्र जी के बारे में बताया कि वो 1988से लगातार रोज एक वृक्षारोपण करते हैं और उनकी प्रशंसा किए।
कार्यक्रम संयोजक प्रणेश शुक्ला ने बताया ऐसे कार्यक्रम हर जिले में पूर्वज की याद में किया जाता है। वर्चुअल माध्यम से स्वर्गीय सहजराम शुक्ल जी के पौत्र मनीष शुक्ला, राजेश शुक्ल सौरभ शुक्ल, राम भद्र शुक्ल सभी ने जितेंद्र जी के कार्य को सराहा और आभार प्रकट किया।